Search

मोतिहारी : फिरौती नहीं देने पर कारोबारी की गला रेतकर हत्या

Motihari : बिहार के मोतिहारी से बढ़ते अपराध का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां चकिया में बेखौफ अपराधियों ने पहले कारोबारी से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी जब कारोबारी ने फिरौती नहीं दी तो अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

बताया जा रहा कि गल्ला व्यवसायी नीरज कुमार की अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई. जानकारी अनुसार दो लाख रुपये की फिरौती न मिलने पर यह वारदात अंजाम दी गई, जिसने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. नीरज कुमार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के निवासी थे और अनाज के थोक-खुदरा व्यापार से जुड़े थे.

 

आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में खुलासा हुआ कि शुभम साइबर फ्रॉड से जुड़े पैसों का लेन-देन नीरज के बैंक खाते से करता था. विवाद की शुरुआत तब हुई जब आरोपी ने दूसरों के पैसे मृतक के अकाउंट में मंगवाए और मामला बिगड़ गया.

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते पुलिस हस्तक्षेप करती तो नीरज की जान बच सकती थी. यह घटना बिहार में कानून-व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर करती है, जहां दिनदहाड़े अपहरण, फिरौती और हत्या जैसी वारदातें जारी हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं और आम लोग असुरक्षा के साए में जीने को मजबूर हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp