Nawada : नवादा जिले के मंझवे पहाड़ी के पास हिसुआ पुलिस और जिला खुफिया इकाई (DIU) की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से लूट और फायरिंग की घटना का मुख्य आरोपी घायल होने की खबर है. आरोपी निखिल कुमार के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए पावापुरी के विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस को देख आरोपी ने की फायरिंग
नवादा एसपी अभिनव धीमान के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी निखिल कुमार मंझवे पहाड़ी क्षेत्र में छिपा हुआ है. इसके बाद छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने इलाके की घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाईं, जिसमें आरोपी घायल हो गया. मुठभेड़ के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हिसुआ लूटकांड का मुख्य आरोपी था निखिल
निखिल कुमार गया जिले का रहने वाला है और वह 25 जुलाई को हिसुआ में हुई लूटकांड का मुख्य आरोपी है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दरबार चौक स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान पर धावा बोला और हथियार के बल पर लूटपाट की कोशिश की थी.
निखिल कुमार और उसके साथियों ने गोलीबारी भी की थी, जिसमें दुकान मालिक नीरज प्रकाश लाल और उनके भाई नवीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक गोली नीरज के सिर को छूते हुए निकल गई थी.
इस हमले के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फॉरेसिंक जांच की, जिसमें निखिल कुमार की पहचान हुई. इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान कर रही थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment