Motihari : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. बेगूसराय में जिला कल्याण पदाधिकारी व नाजिर , मुजफ्फरपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर को गिरफ्तार करने के बाद अब निगरानी विभाग ने मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी की टीम ने बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर को 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी के इस एक्शन से सरकारी कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, मोतिहारी के केसरिया में तैनात बाल विकास परियोजना की एलएस अंबालिका कुमारी के खिलाफ निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी. इसके बाद निगरानी ने आरोपों की जांच की. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद निगरानी की टीम जाल बिछाया और महिला सुपरवाइजर को रिश्वत लेते गेहाथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम सुपरवाइजर को अपने साथ ले गई. आरोपी सुपरवाइजर से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment