Search

EXCLUSIVE: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व रिया से जुड़े 4 केस की CID करेगी जांच, पाक हथियारों की तस्करी व गोलीबारी से जुड़ा है मामला

Ranchi: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और उसकी पत्नी रिया सिन्हा से जुड़े चार संगीन मामलों की जांच अब झारखंड सीआईडी को सौंप दी गई है.रांची पुलिस ने इन चारों मामलों को गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सीआईडी को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है.

 

सीआईडी इन चार मामलों की जांच करेगी 

 

- ओरमांझी थाना कांड संख्या: 189/24 इस मामले में जमीन कारोबारी से रंगदारी न मिलने पर फायरिंग, दो कर्मचारी घायल हुए थे.

- धुर्वा (तुपुदाना) थाना कांड संख्या: 271/25 इस मामले पुलिस के साथ मुठभेड़, तीन अपराधी गिरफ्तार और एक घायल हुआ था.

- सदर (मेसरा) थाना कांड संख्या: 506/25 यह मामला सुजीत सिन्हा गैंग के सात अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार, हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने से जुड़ा है.

- सदर (मेसरा) थाना कांड संख्या: 512/25 यह मामला रिया सिन्हा समेत पांच की गिरफ्तारी, तीन पाकिस्तानी पिस्तौल बरामद, प्रिंस खान गिरोह से संबंध और अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी से जुड़ा है.

 

अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी का पर्दाफाश: रिया सिन्हा समेत 5 गिरफ्तार 

 

22 अक्टूबर 2025 को रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा सहित "कोयलांचल शांति सेना (KSS) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से तीन पाकिस्तानी पिस्तौल बरामद हुई थी. जिन्हें गिरफ्तार किया गया, उसमें रिया सिन्हा, इनामुल हक, रवि आनंद उर्फ सिंघा (बॉडीगार्ड), मोहम्मद शहीद उर्फ अफरीदी खान और मोहम्मद सेराज शामिल थे. 

 

पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि सुजीत सिन्हा और गैंगस्टर प्रिंस खान ड्रोन के माध्यम से पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से हथियार और गोला-बारूद मंगवा रहे थे. इन हथियारों का इस्तेमाल रांची समेत देशभर के व्यापारियों को डराकर रंगदारी वसूलने में किया जाता था. 

 

रांची में इनामुल हक उर्फ बबलू खान सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान के लिए वसूली करता था. वसूली गई यह रकम सुजीत सिन्हा के गुर्गों की मदद से प्रिंस खान तक पहुंचती थी और फिर यूएई के रास्ते पाकिस्तान भेजी जाती थी. इस पैसे का उपयोग पाकिस्तान में अवैध हथियार खरीदने और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जाता था. इस संबंध में मेसरा थाना में कांड संख्या 512/25 दर्ज है.

 

 हथियार और कारतूस के साथ 7 अपराधी दबोचे गए 

 

17 अक्टूबर 2025 को रांची पुलिस ने एक अन्य बड़ी कार्रवाई में कुख्यात सुजीत सिन्हा गैंग और कोयलांचल शांति समिति से जुड़े सात अपराधियों को हथियारों और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था. जिनमें जितेश कुमार उर्फ पीटर, अभिषेक कुमार, संतोष मिश्रा, मंयक कुमार उर्फ रिषु महतो, राजू महतो, प्रिन्स मिश्रा और सुमित वर्मा शामिल था. 


इन अपराधियों ने चार अक्टूबर की रात डोरंडा थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की थी, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था. यह मामला मेसरा थाना में कांड संख्या 506/25 के रूप में दर्ज किया गया था.

 

 पुलिस मुठभेड़ में सुजीत सिन्हा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार 

 

13 अक्टूबर 2025 को रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के बालसिरिंग इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. 


वाहन जांच के दौरान, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार युवक के पास से पिस्तौल मिली. उसने खुद को कोयलांचल शांति समिति (KSS) का सदस्य बताया और अपने दो साथियों की जानकारी दी. जब पुलिस उन्हें पकड़ने गई, तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. घायल अपराधी को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. यह घटना धुर्वा (तुपुदाना) थाना में कांड संख्या 271/25 के तहत दर्ज है.

 

 रंगदारी न देने पर फायरिंग: दो कर्मचारी घायल 

 

22 नवंबर 2024 को ओरमांझी थाना क्षेत्र में स्थित बिरसा जू के पास सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों ने फायरिंग की थी, जिसमें जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल के दो कर्मचारी, आजाद और जावेद अंसारी जख्मी हो गए थे.


जांच में पता चला कि सुजीत सिन्हा गिरोह ने जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल से रंगदारी मांगी थी, लेकिन कारोबारी ने रंगदारी नहीं दी और न ही पुलिस को सूचित किया. रंगदारी न मिलने से नाराज अपराधी संजीव जायसवाल को गोली मारने आए थे, लेकिन उनके दोनों कर्मचारी बीच में आ गए और गोली लगने से घायल हो गए. यह मामला ओरमांझी थाना में कांड संख्या 189/24 के रूप में सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के अपराधियों के खिलाफ दर्ज किया गया था.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp