Ranchi : नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह ने प्रियंका त्रिवेदी से 75 लाख रुपये में फ्लैट खरीदा. प्रियंका ने इस फ्लैट को 43 लाख रुपये में खरीदी थी. प्रियंका त्रिवेदी, निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेजी की पत्नी हैं. स्निग्धा सिंह, Nexgen के मालिक विनय सिंह की पत्नी हैं. विनय सिंह फिलहाल जेल में हैं और स्निग्धा सिंह की तलाश जारी है.
IAS विनय चौबे, शिपिज त्रिवेदी और विनय सिंह के बीच हुई आपसी लेनदेन से जुड़े मामलों की जांच के दौरान स्निग्धा सिंह द्वारा प्रियंका त्रिवेदी से फ्लैट खरीदे जाने की जानकारी मिली है. जांच में पाया गया है कि प्रियंका सिंह ने अप्रैल 2017 में न्यू नगराटोली स्थित मुकुंद अपार्टमेंट में एक फ्लैट खरीदी थी. प्रियंका के नाम पर यह फ्लैट पावर ऑफ अटर्नी होल्डर सरदार सुरेंद्र सिंह से खरीदी गयी थी.
मुकुंद अपार्टमेंट के 1250 वर्गफुट क्षेत्रफल वाले इस फ्लैट के लिए 43 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. जांच में पाया गया कि प्रियंका ने नवंबर 2023 में यह फ्लैट विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह को बेच दी. फ्लैट की बिक्री से जुड़े दस्तावेज में इस फ्लैट की खरीद के लिए स्निग्धा सिंह द्वारा प्रियंका त्रिवेदी को 75 लाख रुपये का भुगतान किये जाने का उल्लेख है.
इस खरीद-बिक्री के अलावा प्रियंका त्रिवेदी के नाम पर नगड़ी अंचल के ललगुटवा मौजा में छह डिसमिल जमीन खरीदे जाने की जानकारी मिली है. जून 2015 में यह जमीन प्रियंका के नाम पर लाल प्रदीप कुमार सिंह से खरीदी गयी थी. इसके लिए 12 लाख रुपये का भुगतान किया गया था.
नगड़ी अंचल की इस जमीन की खरीद बिक्री से संबंधित दस्तावेज में इस बात का उल्लेख नहीं है कि इस राशि का भुगतान किस माध्यम से किया गया. इससे जांच एजेंसियों को इस खरीद बिक्री में नकदी का इस्तेमाल किये जाने की आशंका है. इस बात के मद्देनजर जांच एजेंसियों द्वारा फिलहाल प्रियंका त्रिवेदी द्वारा की गयी खरीद बिक्री के दौरान पैसों के स्रोत का पता लगाया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment