Search

मोतिहारी : पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट

Motihari : मोतिहारी में पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने उसकी कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा गांव की है. मृतक महिला की पहचान डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव की मालती देवी (30) के रूप में हुई है.

 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला मालती देवी की शादी करीब सात वर्ष पहले सुबोध माझी से हुई थी. शादी के बाद वह मायके में रहती थी. दोनों का एक पांच वर्ष का बेटा भी है. सुबोध पांच दिन पहले ससुराल आया था.

 

वहां उसने अपनी पत्नी को किसी और मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा.  इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया.

सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी ने पिपरा कोठी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी बरमद कर लिया गया है.

 

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp