Search

सीवान : स्कूटी चालक ने नोजल मैन को मारी जोरदार टक्कर, मौत

Sivan : सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत हो गई. हादसा हिलसर गांव के समीप हुआ, जहां एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने पेट्रोल पंप पर कार्यरत नोजल मैन को जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल कर्मी को इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

 

मृतक की पहचान हिलसर गांव निवासी वैजनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र कौशल किशोर सिंह के रूप में हुई है. वे स्थानीय पेट्रोल पंप पर नोजल मैन के पद पर कार्यरत थे. प्रतिदिन की तरह काम खत्म कर मंगलवार को भी वे घर लौट रहे थे, तभी तेज गति और अनियंत्रित स्कूटी ने उन्हें टक्कर मार दी.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कौशल किशोर सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गहरी चोट लग गई. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और स्कूटी चालक को पकड़ लिया. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. घायल को तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया.

 

परिजनों के अनुसार, पटना ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उनकी मौत हो गई. इसके बाद भगवानपुर हाट थाना को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है.

 

महाराजगंज एसडीपीओ शैलेश कुमार प्रीतम ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से सड़क दुर्घटना का मामला है. स्कूटी चालक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया है, साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

 

मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, स्थानीय लोग प्रशासन से दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp