Dhanbad : झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने धनबाद के सर्किट हाउस में बुधवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लक्ष्य है कि राज्य का हर गांव आत्मनिर्भर बने. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है.
धनबाद में जल्द होगी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
मंत्री ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पहले से स्वीकृत योजनाओं को तय समयसीमा के भीतर पूरा करना है. उन्होंने बताया कि जल्द ही धनबाद में ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक होगी. इस बैठक में लंबित व क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी, ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके.
स्व. बच्चा सिंह की पुण्यतिथि पर किया नमन
बता दें कि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह मंगलवार को धनबाद दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने पूर्व नगर विकास मंत्री स्वर्गीय बच्चा सिंह की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के बाद उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया. इसके बाद मंत्री जामताड़ा के पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गईं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment