Motihari : जिले के मझौलिया एनएच-28 क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसे में 70 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी पर्सन उदय शंकर सिंह की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपनी नातिन के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद टहलने निकले थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
नातिन के बर्थडे के बाद हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक उदय शंकर सिंह मूल रूप से बापूधाम जिले के रहने वाले थे, और वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुर में रहते थे. शुक्रवार की शाम वह यू बी टावर, मझौलिया चौक पर अपनी नातिन के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी के बाद रात में टहलने के लिए बाहर निकले और उसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए.
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
परिजनों ने बताया कि रात के भोजन के बाद वह रोज़ की तरह टहलने निकले थे, लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की. कुछ ही दूरी पर उन्हें सड़क किनारे निर्जीव अवस्था में पाया गया. इसके बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजने की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट तौर पर हिट एंड रन का मामला लग रहा है, लेकिन इसकी पूरी जांच की जा रही है.पुलिस ने यह भी बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि टक्कर किस वाहन ने मारी और हादसा कैसे हुआ.
गांव में शोक की लहर
एक रिटायर्ड आर्मी पर्सन की इस तरह की मौत से इलाके में गम का माहौल है. स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने हादसे पर दुख जताया और प्रशासन से जल्द से जल्द दोषी वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment