Search

मोतिहारी : महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Motihari :  जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां निमोइया मोड़ के समीप स्थित एक घर में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई जब महिला घर में अकेली थी.

 

रात में हुई  घटना, सुबह मिली ग्रामीणों को जानकारी

घटना रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है. वहीं सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली. जैसे ही सूचना मिली, तुरकौलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी.

 

मृतका की पहचान चंदा देवी के रूप में हुई

मृतका की पहचान चंदा देवी (उम्र 50-55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उमाशंकर प्रसाद की पत्नी थीं. बताया जा रहा है कि महिला अक्सर अकेले घर में रहती थीं, और अपराधियों को इस बात की पहले से भनक थी.

 

पुलिस को बेटे पर शक, जांच में जुटी है टीम

घटना को लेकर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि मृतका के दो बेटे हैं. घटना के वक्त बड़ा बेटा घर पर नहीं था. पति मिल में सोने गए थे.छोटा बेटा अपने चार दोस्तों के साथ मेला देखने गया था और रात 12 बजे लौटकर एक दोस्त के घर करीब डेढ़ घंटे तक रुका.इसके बाद वह घर लौटने की बात कह रहा था. पुलिस को मृतका का छोटा बेटा संदिग्ध लग रहा है, और उससे पूछताछ की जा रही है.

मोतिहारी एसपी का बयान

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया-घटना की जानकारी मिल चुकी है. प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी नजदीकी के शामिल होने का प्रतीत हो रहा है. जांच एसडीपीओ स्तर पर की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

 

फिलहाल क्या स्थिति है

पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर लिए हैं.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.यह मामला हत्या के पीछे की पूर्व-योजना और निजी रंजिश या पारिवारिक कारण की ओर इशारा करता है. पुलिस जल्द ही मामले में पूरी सच्चाई सामने लाने की बात कह रही है. 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp