Ranchi : राज्य में ग्रामीण महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आईएचएम रांची, पलाश और जेएसएलपीसी के बीच बुधवार को एमओयू हुआ. एमओयू पर हस्ताक्षर आईएचएम के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार और राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अवध नारायण प्रसाद ने किया. एमओयू के तहत आईएचएम रांची ग्रामीण महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी सेवा उपलब्ध कराएगा. बताते चलें कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय कलस्टर विकास परियोजना के तहत पलाश आजीविका दीदी कैफे खाद्य खुदरा श्रृंखला और खानपान सेवाओं के क्रियान्वयन लिए यह एमओयू किया गया है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/electricity-crisis-deepens-in-dhanbad-supply-being-available-only-for-8-10-hours-daily/">धनबाद
में बिजली संकट गहराया, रोज महज 8-10 घंटे हो रही आपूर्ति [wpse_comments_template]
आईएचएम,पलाश-जेएसएलपीएस के बीच हुआ एमओयू

Leave a Comment