Ranchi : सांसद, डॉ प्रदीप वर्मा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान डॉ वर्मा ने पीएम को राज्य की गिरती कानून व्यवस्था , घुसपैठ के कारण राज्य की बदलती डेमोग्राफी,धर्मांतरण की बढ़ती समस्या और राज्य में सत्ता संपोषित बढ़ते भ्रष्टाचार से अवगत कराया.
इसके अलावा प्रधानमंत्री को राज्य के वर्तमान राजनीतिक,सामाजिक परिस्थितियों से भी अवगत कराया. उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व राज्य के विकास में भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया जिसमें हाइवे, वंदे भारत ट्रेन, आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास ,किसान सम्मान निधि , पीएम जन मन योजना ,पीएम नल जल योजना,गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा हुई. साथ ही राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार से भी पीएम को अवगत कराया
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment