Search

सांसद और विधायक ने सड़क मरम्मती कार्य का किया शिलान्यास

Bermo : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत गोमिया प्रखंड के कुंदा से चगड़ी तक एवं खखंडा से लावालोंग तक सड़क मरम्मती का शिलान्यास गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने किया. मौके पर कहा कि बहुत दिन से सड़क की स्थिति जर्जर थी, लोगों को परेशानी हो रही थी, इसलिए सड़क मरम्मती के लिए लिखा गया था. अब इसकी स्वीकृति मिली है. मौके पर संवेदक को गुणवत्‍तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, जिला परिषद अरविंद कुमार, रामगढ़ के धनेश्वर महतो, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, समाजसेवी इन्द्रनाथ महतो, पंचदेव महतो, नरेश कुमार, चितरंजन साव, संतोष साव, मिशीर लाल, संतोष कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-dhanbad-police-encounter-case-beur-jails-strings-attached-were-horrifying-plans/">Lagatar

Exclusive: धनबाद पुलिस एनकाउंटर मामला: बेउर जेल से जुड़े तार, खौफनाक थे मंसूबे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp