Search

सांसद ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का किया औचक निरीक्षण समेत हजारीबाग की दो खबरें

  • डीएमएफटी फंड से दी गई सुविधा के सदुपयोग की ली जानकारी
  • डायलिसिस बेड बढ़ाने पर हुई चर्चा
  • सितंबर 2024 तक है झील परिसर में मेडिकल कॉलेज भवन बनाने का लक्ष्य
Hazaribagh : हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक, विभिन्न वार्डों और डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के दौरान सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार समेत कई डॉक्टर और पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से कई सुविधाएं अस्पताल को दी गई है. इसके बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे हैं. हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से दी गई सुविधाओं का सदुपयोग देखने के लिए वह अस्पताल आए हैं. यह देखकर बेहद खुशी हुई कि अच्छा काम हो रहा है. वहीं उन्होंने यह भी कहा डायलिसिस सेंटर में प्रत्येक दिन 24 लोगों को नि:शुल्क सुविधा मिल रही है. और भी अधिक बेड लगाने की बात कही जा रही है. इसे लेकर अब प्रस्ताव भी मांगा जा रहा है, ताकि किडनी के मरीज आएं, तो उन्हें सुविधा सदर अस्पताल में ही मिल सके. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ब्लड बैंक में भी अत्यधिक मशीन लगाई गई है. अब यहां क्षमता बढ़ाने की जरूरत है. जिस तरह से मांग बढ़ रही है, ऐसे में आने वाले दिनों में और भी अधिक सुविधाएं देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में बहुत ही कम पैसे, बीपीएल और आयुष्मान कार्डधारी को नि:शुल्क जांच की सुविधा दी जा रही है. अगर निजी जांच घर में जाकर जांच कराई जाए, तो मोटी रकम देनी होती है. ऐसे में जो सुविधाएं देने की बात कही जा रही थी, वह धरातल पर उतरती दिख रही है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद झील परिसर में बन रहे 500 बेड के अस्पताल का भी उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने संतोष जाहिर किया कि आने वाले दिनों में 500 बेड का अस्पताल भी बनकर तैयार हो जाएगा. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल होगा.

कार्य की रफ्तार देख जताया असंतोष, सांसद ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

सांसद जयंत सिन्हा ने रफ्तार को लेकर दुख जाहिर किया और कहा कि अगर राज्य सरकार अस्पताल बनाने को लेकर दिलचस्पी दिखाई होती, तो यह कब का बनकर तैयार हो जाता. 2024 सितंबर तक अस्पताल तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सांसद ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य से जाना कि काम की गति को देखते हुए वह कितने संतुष्ट हैं. इस पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि और भी अधिक तेजी लाई जा सकती थी. जानकारी के अनुसार फंड के अभाव में भवन बनाने की गति धीमी है.

राणी सती मंदिर में भादी महोत्सव के दूसरे दिन मंगल पाठ, 150 महिलाएं हुईं शामिल

मुंबई से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक सुशील व विनीता बजोरिया ने झुमाया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/27-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर परिसर में तीन दिवसीय भादी महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को मंदिर परिसर में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया. इसमें 150 महिलाओं ने दादी जी का मंगल पाठ किया. मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने राणी सती दादी की पूजा-अर्चना करा कर मंगल पाठ प्रारंभ कराया. मुंबई से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक व हजारीबाग शहर के बेटी दामाद सुशील बजोरिया एवं विनीता बजोरिया ने राणी सती दादी के जन्म से लेकर विदाई तक का भजन प्रस्तुत किया. महोत्सव के दौरान सभी दादी भक्तों के विशेष सहयोग से मंदिर परिसर को आकर्षक एवं अद्भुत रूप से सजाया गया है. कोलकाता एवं झरिया के कलाकारों ने छोटे-छोटे रंग-बिरंगे शीशे का काम किया गया है, जो देखने में एक अद्भुत नजर आ रहा है. पाठ के दौरान इत्र उत्सव, जन्मोत्सव बधाई, हल्दी उत्सव, सिंदूर उत्सव, मेहंदी उत्सव, चुनरी जैसे कई उत्सव महिलाओं ने दादी के जन्म से लेकर विदाई तक में आयोजित किया. सभी महिलाएं राजस्थानी परिधान में पाठ में शामिल हुईं. पाठ के दौरान जय दादी की जय कारों की गूंज गूंजती रही, दादी की जन्म के वक्त तमाम महिलाओं के बीच टॉफी, मेवे आदि का वितरण किया गया. वहीं दादी की विदाई के वक्त सुहाग पिटारी का वितरण किया गया. आयो राणी सती...... दादी को महोत्सव...... जैसे कई भजनों पर दादी भक्त जमकर झूमे. अंत में दादी की भव्य आरती के साथ पाठ समापन हुआ. फिर सभी दादी भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप पूड़ी और बुंदिया का भोग बांटा गया. इसे भी पढ़ें : डीलर">https://lagatar.in/two-news-from-hazaribagh-including-anger-of-villagers-against-dealer-and-mo/">डीलर

व एमओ के खिलाफ ग्रामीणों का भड़का आक्रोश, घेरा प्रखंड मुख्यालय समेत हजारीबाग की दो खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp