Ranchi : दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के गवर्निंग बॉडी चुनाव 2025 में झारखंड के राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह पहली बार है जब झारखंड के किसी सांसद ने इस प्रतिष्ठित क्लब की गवर्निंग बॉडी में सदस्य पद हासिल किया है.
बताते चलें कि 1947 में स्थापित यह क्लब देश के सांसदों एवं पूर्व सांसदों के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक मंच है. इस चुनाव में कुल 1295 वोटरों ने हिस्सा लिया, जिसमें झारखंड से 23 वोटर शामिल थे और 21 ने मतदान किया. चुनाव के दौरान कई राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता, जैसे माननीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मतदान के लिए उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment