Search

सांसद जोबा माझी ने चिरंजीवी ब्लॉक में 500 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया

Chakradharpur (Shambhu Kumar): सांसद जोबा माझी ने सोमवार को चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में अपने सांसद निधि से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. यह सड़क करीब आठ लाख 15 हजार 600 रूपये की लागत से वार्ड संख्या-21 में मास्टर के घर से डीपीएस स्कूल तक 500 फीट निर्माण कराया गया है. 

 

मालूम हो कि पूर्व में यहां सड़क नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद के प्रति आभार जताया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. 

 

सांसद जोबा माझी ने कहा चक्रधरपुर उनका गृह स्थान और स्थानीय सांसद होने के कारण यहां के विकास को लेकर कृत संकल्पित है. एक सवाल के जवाब में कहा कि चक्रधरपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए रेलवे ग्रिड से बिजली बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे लोग बेहतर जानते हैं.

 

 सांसद ने कहा कि आने वाले दिनों में भी विकास और महत्वपूर्ण कार्य धरातल पर नजर आएंगे. सड़क उद्घाटन के मौके पर झामुमो के युवा नेता उदय माझी, कनीय अभियंता हरिनंदन रजक, राजेश शर्मा, उदय जयसवाल, संतोष मिश्रा, गौस खान, मुकेश महतो, स्टीवेन ओलियारी, विनोद सिंह, पुष्पा दास समेत अन्य उपस्थित थे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp