Search

सांसद ने दिया फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव, सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक

Bokaro: धनबाद के सांसद पीएन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में सांसद ने कहा कि चास प्रखंड अंतर्गत कालापत्थर के पास बन रहे राष्ट्रीय राज्य मार्ग में जहां गांव है वहां सड़क के दोनो ओर आने-जाने के लिए अंडरपास या फुटओवर ब्रिज बनना चाहिए. उन्होंने इसे बनाने का प्रस्ताव रखा.

ट्रामा सेंटर बनाया जायेगा

इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/pankaj-kamboj-transferred-as-ranchi-dig/36852/">राज्य

के नौ आईपीएस का तबादला, पंकज कंबोज बने रांची डीआईजी उन्होंने कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाने एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया. कहा कि एनएच के समीप ट्रामा सेंटर बनाया जायेगा. इस पर भी काम शुरू होना चाहिए. इसपर कनीय अभियंता ने कहा कि पहले आपसी सामंजस्य स्थापित करने की जरूरत है. देखें वीडियो-   

दुर्घटनाओं में कमी आयेगी

उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि 16 मार्च को एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बैठक किया जायेगा. ताकि इस पर कार्य किया जा सके. उन्होंने एनएचएआइ को पत्र लिखकर बैठक में बुलाने का निर्देश जारी किया. यदि इस योजना को धरातल पर उतार दिया जाय तो दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. इसे भी पढ़ें-  समाज">https://lagatar.in/marwari-yuva-manch-is-doing-better-work-in-social-service-roshma-dungdung/36681/">समाज

सेवा में बेहतर कार्य कर रहा है मारवाड़ी युवा मंच- रोशमा डुंगडुंग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp