- संजय सेठ ने डीसी को DMF फंड से संसाधन बढ़ाने को कहा
- सीपी सिंह ने विधायक फंड से इंजेक्शन और ऑक्सीजन के लिए दिए 20 लाख रुपये
Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण कि स्थिति को देखते हुए बीजेपी ने राज्य में लॉकडाउन की मांग की है. बीजेपी के सभी सांसद,विधायक और पदाधिकारी लगातार राज्य में लॉकडाउन करने की मांग कर रहे हैं. राज्य में सबसे बुरी हालत रांची की है. यहां रोज बढ़ रहे कोरोना केस और नाकाफी स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण तेजी से स्थिति बिगड़ रही है.
सीएम से रांची में लॉकडाउन लगाने की मांग
रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा है कि दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है. आंध्र प्रदेश में लॉकडाउन हो गया है. अन्य राज्य भी अपने नागरिकों की हिफाजत के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. रांची की भयावह स्थिति को देखते हुए उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि जल्द रांची में लॉकडाउन लगाया जाये.
DMF फंड से बढ़ाएं संसाधन
सांसद ने रांची डीसी को कहा कि डीएमएफ फंड की राशि का उपयोग कोरोना संक्रमितों के इलाज और स्वास्थ्य संसाधन को बढ़ाने में किया जाये. संजय सेठ ने कहा कि धनबाद की तर्ज पर रांची में डीएमएफ से कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए बेड,आईसीयू और अन्य संसाधन बढ़ाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए.
सीपी सिंह ने विधायक कोष से दिये 20 लाख रुपये
रांची के विधायक सीपी सिंह भी कोरोना संकट के समय मदद के लिए आगे आए हैं. गरीब जनता की परेशानी को देखते हुए विधायक सीपी सिंह ने अपने विधायक फंड से 20 लाख रुपये की अनुशंसा की है. उन्होंने 10 लाख रेमडेसीविर इंजेक्शन और 10 लाख ऑक्सीजन के लिए विधायक कोष से दिया है.