Search

सांसद संजय सेठ ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

Ranchi : रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. सांसद संजय सेठ ने आज कॉरिडोर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

 

 

खाली जगह का सही इस्तेमाल करने  का निर्देश : सांसद ने कहा कि कॉरिडोर के नीचे खाली पड़े जगह का सही इस्तेमाल किया जा सकता है. वहां बैडमिंटन कोर्ट या खेल के अन्य मैदान बनाए जा सकते हैं. इससे स्थानीय लोगों को खेलने-कूदने का बेहतर माहौल मिलेगा और उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी.

 

उद्घाटन की तैयारी जोरों पर : इस कॉरिडोर का उद्घाटन 19 जून को किया जाएगा. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. हालांकि अभी तक गडकरी की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है, लेकिन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

 

आम लोगों को मिलेगा फायदा

 

- यातायात की समस्या में आयेगी कमी : एलिवेटेड कॉरिडोर के चालू होने से यातायात की समस्या में कमी आएगी

- रांची के विकास को मिलेगी गति  : कॉरिडोर रांची के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा और शहर के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp