Search

धनबाद में सांसद खेल महोत्सव 12 अक्टूबर से

Dhanbad : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश की तरह धनबाद लोकसभा क्षेत्र में भी सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. इसका शुभारंभ 12 अक्टूबर को धनबाद के बिरसा मुंडा स्टेडियम, में होगा. यह आयोजन खेल भावना, स्वास्थ्य और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. यह जानकारी सांसद ढुल्लू महतो ने गुरुवार को सरायढेला स्थित सांसद कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी.

उन्होंने कहा कि खेल महोत्सव में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से लगभग 20 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. युवा खिलाड़ी फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, जूडो, एथलेटिक्स (दौड़ व अन्य ट्रैक प्रतियोगिताएं), शतरंज, क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी जैसे खेलों में अपना हुनर दिखाएंगे.


सांसद ने कहा कि इस बार वरिष्ठ नागरिकों के लिए वॉकिंग रेस व दिव्यांगजन के लिए व्हीलचेयर रेस मुख्य आकर्षण होगी. यह पहल प्रधानमंत्री के संदेश "Fit Yuva, Strong Senior, Inclusive Bharat” को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.


सांसद खेल महोत्सव का आयोजन झरिया, सिंदरी, हरना, निरसा, बोकारो और चंदनकियारी सहित पूरे धनबाद लोकसभा क्षेत्र में किया जाएगा. सांसद ने युवाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगजन से अपील की कि वे इसमें बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लें. उन्होंने यह भी कहा कि खेल केवल जीत या हार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और भाईचारे की पहचान है. संसद खेल महोत्सव से हमारी ऊर्जा, एकता और उत्साह का परिचय पूरे देश को मिलेगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp