धोनी एंटरटेनमेंट कंपनी बना रही वेब सीरीज
बता दें कि `अथर्व: द ओरिजिन` वेब सीरीज को धोनी एंटरटेनमेंट कंपनी बना रही है. जिसकी स्थापना 2019 में धोनी और उनकी वाइफ साक्षी ने की थी. एमएस धोनी अपने नये ग्राफिक्स उपन्यास में अथर्व के रूप में नजर आने वाले हैं. धोनी के इस ग्राफिक उपन्यास को लेखक रमेश थमिलमनी ने लिखा है.युद्ध के मैदान में दानवी सेना के खिलाफ लड़ते आयेंगे नजर
धोनी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो एक युद्ध के मैदान में एनिमेटेड अवतार में नजर आ रहे हैं. इसमें धोनी को दानवी सेना के खिलाफ लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. धोनी की वेब सीरीज साइंस फिक्शन पर आधारित है. `पुस्तक एक पौराणिक विज्ञान-कथा है. जिसमें एक रहस्यमय अघोरी की यात्रा को वर्णित किया गया है. साथ ही इस वेब सीरीज के माध्यम से समाज में चल रहे बड़े मिथक को तोड़ने की कोशिश की गयी है. इसे भी पढ़े : रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-death-case-cbi-interrogates-two-constables-including-station-in-charge/">रूपातिर्की मौत मामला : थाना प्रभारी समेत दो सिपाही से CBI ने की पूछताछ
साक्षी ने 2020 में सीरीज की घोषणा
बता दें कि इस ‘नये युग के ग्राफिक उपन्यास’ की घोषणा 2020 में की गयी थी. जो एक नवोदित लेखक के अप्रकाशित पुस्तक के रूप में होगा. धोनी की पत्नी साक्षी (प्रबंध निदेशक) ने सीरीज के बारे में बात की थी. उन्होंने इसे एक रोमांच से भरी सीरीज बताया. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-january-3-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।03 FEB।दरवाजे तक मिल रहा अधिकार- हेमंत।ऑफलाइन होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा।DGP ने की क्राइम ब्रिफिंग।संसद में गरजे राहुल।समेत कई खबरें और वीडियो
15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था सन्यास
40 साल की उम्र में धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी. साथ ही धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को अपनी कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जिता चुके हैं. इसे भी पढ़े : लेखा-जोखा">https://lagatar.in/account-12-big-statements-of-jmm-in-31-days-read-what-hemant-soren-and-supriyo-said-in-january/">लेखा-जोखा:॥: 31 दिन में JMM के 12 बड़े बयान, पढ़िए- हेमंत सोरेन और सुप्रियो ने जनवरी में क्या-क्या कहा [wpse_comments_template]

Leave a Comment