Search

चक्रधरपुर में भारी बारिश से मिट्टी का घर ढहा, महिला की मौत, तीन बच्चे घायल

Shambhu Kumar

Chakradharpur :  पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. गुरुवार सुबह चक्रधरपुर प्रखंड की कुलीतोडांग पंचायत अंतर्गत कुलीतोडांग गांव में बारिश के कारण एक मिट्टी का मकान ढह गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतका की पहचान गुरुवारी दोंगो (पति रंगिया दोंगो) के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. 

 

Uploaded Image

 

घर गिरने से सभी लोग मलबे में दब गए, स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवारी दोंगो अपने तीन वर्षीय पुत्र सुनील दोंगो, डेढ़ वर्षीय पुत्र गुलशन दोंगो और भतीजी हिलरी पूर्ति के साथ घर पर थी. गुरुवार सुबह करीब 7 बजे, भारी बारिश के कारण उनका कच्चा घर अचानक भरभराकर गिर पड़ा और सभी मलबे में दब गए. घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को किसी तरह बाहर निकाला.  सूचना पाकर पंचायत के मुखिया माझी जोंको भी पहुंचे और तीनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान महिला गुरुवारी दोंगो की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चे अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. माझी जोंको ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.  

Uploaded Image

 

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवारी का पति रंगिया दोंगो मजदूरी करने तमिलनाडु गया है.

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp