Search

नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह ने हाईकोर्ट में दायर की क्रिमिनल रिट

Ranchi :  झारखंड शराब घोटाला मामले में जेल की सलाखों के पीछे बंद आईएएस विनय चौबे के करीबी और रांची के चर्चित ऑटो मोबाइल कारोबारी विनय सिंह ने ACB के नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दाखिल कर उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को भी निरस्त करने का आग्रह किया है. अभी उनकी याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं है.

 

विनय सिंह पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

दरअसल शराब घोटाला मामले में एसीबी ने विनय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट लिया है. ACB कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद विनय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्योंकि एसीबी को विनय सिंह की तलाश है और उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. इससे पहले एसीबी ने विनय सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए भी बुलाया था. लेकिन अब तक विनय सिंह एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं. विनय सिंह ऑटो मोबाइल विक्रेता कंपनी नेक्सजेन के मालिक हैं. पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ से जुड़े शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने विनय सिंह के ठिकानों पर भी रेड की थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp