हत्या कर दी गयी थी. इसको लेकर डोरंडा के रहने वाला पूरन एक्का ने मुकेश की हत्या के लिए अपने परिचित अनूप लकड़ा को ढाई लाख रुपये की सुपारी दी थी. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार">https://lagatar.in/highcourt-bans-juvnl-mds-salary/36750/">गिरफ्तार
किया है. इसे भी पढ़ें : मिताली">https://lagatar.in/mithali-raj-made-history-by-scoring-10000-runs-but-the-indian-womens-team-lost-to-south-africa/36765/">मिताली
राज ने 10 हजार रन बनाकर रचा इतिहास, पर दक्षिण अफ्रीका से हारी भारतीय महिला टीम
एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली समेत कई सामान बरामद
गिरफ्तार अपराधियों में पूरन एक्का, अनूप लकड़ा, अरुण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार ,रंजन कुमार, मनीष उरांव और संतोष गुप्ता शामिल हैं. इस घटना में शामिल दो अपराधी रघु गोप औऱ आकाश महतो फरार है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं.बाइक सवार अपराधियों ने मारी थी गोली
डोरंडा थाना क्षेत्र की फॉरेस्ट कॉलोनी में 26 फरवरी की रात करीब आठ बजे मुकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जानकारी के अनुसार, मुकेश अपनी मंगेतर से मिलने के लिए कोलकाता के लिए निकला था. घर से निकलने के बाद वह पैदल 700 मीटर दूर पहुंचा ही था कि बाइक सवार दो अपराधियों ने मुकेश को गोली मार दी थी. गोली मुकेश के पंजरे में लगी थी. गोली मारने के बाद अपराधी तेजी से जीपीओ के रास्ते भाग निकले.गोलीबारी की जानकारी तुरंत मुकेश के परिजनों को दी गई. मुकेश का बड़ा भाई राजेश यादव दौड़ता हुआ, घटनास्थल के पास पहुंचा और आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया था. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/rims-get-rid-of-the-trouble-of-changing-the-cylinder-in-the-trauma-center-liquid-oxygen-tank-supplies-started/36755/">रिम्सट्रामा सेंटर में सिलेंडर बदलने के झंझट से छुटकारा, लिक्विड ऑक्सीजन टैंक से सप्लाई शुरू

Leave a Comment