Search

पैसे के लेन-देन को लेकर हुई थी मुकेश यादव की हत्या, रांची पुलिस जल्द करेगी खुलासा

Ranchi : पैसे के लेन-देन को लेकर डोरंडा इलाके के फॉरेस्ट कॉलोनी में गोली मारकर मुकेश यादव की हत्या कर दी गयी थी. रांची पुलिस ने हत्या के 15 दिन बाद मामले का खुलासा कर लिया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल हथियार की भी बरामदगी हुई है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि रांची पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है. इसे भी पढ़ें -JPSC:">https://lagatar.in/jpsc-1-august-2011-no-proposal-for-maximum-age-limit-decision-is-in-favor-of-candidates/36613/">JPSC:

1.8.2011 अधिकतम उम्र सीमा करने का नहीं है प्रस्ताव, अभ्यर्थियों के हित में लिया गया है फैसला

बाइक सवार अपराधियों ने मारी थी गोली

डोरंडा थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट कॉलोनी में 26 फरवरी की रात करीब आठ बजे मुकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जानकारी के अनुसार, मुकेश अपनी मंगेतर से मिलने के लिए कोलकाता के लिए निकला था. घर से निकलने के बाद वह पैदल 700 मीटर दूर पहुंचा ही था कि बाइक सवार दो अपराधियों ने मुकेश को गोली मार दी. गोली मुकेश के पंजरा में लगी था. गोली मारने के बाद अपराधी तेजी से जीपीओ के रास्ते भाग निकले. गोलीबारी की जानकारी तुरंत मुकेश के परिजनों को दी गई. मुकेश का बड़ा भाई राजेश यादव दौड़ता हुआ, घटनास्थल के पास पहुंचा और आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया था. इसे भी पढ़ें -ESIC">https://lagatar.in/vacancy-on-the-posts-of-senior-resident-in-esic-hospital-adityapur-see-update-here/36582/">ESIC

हॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp