Search

लखीसराय: मुखिया जूली जनसेवा के साथ करती हैं मॉडलिंग

Lakhisarai: रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के नूनगढ़ पंचायत की मुखिया जूली यादव की इलाके में अलग पहचान है. वे नूनगढ़ की मुखिया होने के साथ ही मॉडलिंग के क्षेत्र में भी सक्रिय रहती हैं. यही उन्हें एक अलग पहचान देती है. दरअसल जूली ने हाल ही में लखनऊ में आयोजित मिसेज इंडिया आइकन प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसमें देश के कई राज्यों से महिलाओं ने हिस्सा लिया था. जहां पर जूली ने सभी को पराजित करते हुए टाइटल अपने नाम कर लिया. इस इवेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल ने उन्हें क्राउन पहना कर विजेता घोषित किया. जूली ने इससे पहले वर्ष 2022 में इन्होंने मिस उत्तर प्रदेश का खिताब भी अपने नाम किया था. स्नातक पास जूली पंचायत के कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं. वे नुनगढ़ पंचायत की मुखिया के साथ-साथ महिला विकास मंच की अध्यक्ष भी हैं, वह महिलाओं के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहती हैं.
इसे भी पढ़ें - गैंगरेप">https://lagatar.in/gangrape-convicts-aniket-sanga-ajay-mirdha-and-sulendra-singh-alias-guddu-singh-sentenced-to-20-20-years/">गैंगरेप

के दोषी अनिकेत सांगा,अजय मिर्धा व सुलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को 20-20 साल की सजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp