: भारी बारिश का कहर, 24 घंटे में 34 लोगों की मौत, कई जिलों में स्कूल बंद
दो अक्टूबर को कराया गया था भर्ती
गौरतलब है कि दो अक्टूबर को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. नेताजी के चाहने वाले उनका हालचाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं पिछले आठ दिनों से अखिलेश यादव और उनका परिवार मेदांता अस्पताल और दिल्ली में मौजूद है. इसे भी पढ़ें - बच्चों">https://lagatar.in/mobile-is-proving-fatal-for-children-increasing-number-of-child-crimes/">बच्चोंके लिए घातक साबित हो रहा है मोबाइल, बाल अपराधों की संख्या में हो रही वृद्धि
चाहने वाले कर रहे प्रार्थना और दुआ
मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले मंदिर, मस्जिद, चर्च अन्य देवी स्थानों पर उनके लिए प्रार्थना और दुआएं कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी द्वारा हर रोज उनका हेल्थ बुलेटिन अपने ट्विटर पेज पर अपडेट दिया जा रहा है. रविवार देर शाम मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव भी उनका हालचाल जानने पहुंची. इससे पहले अपर्णा यादव ने 4 अक्टूबर यानी नवमी के दिन ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, `मां दुर्गा आदरणीय पिताजी नेताजी को शीघ्र स्वस्थ करें.` इसे भी पढ़ें - लेखा-जोखा:">https://lagatar.in/account-jmm-congress-leaders-were-vocal-on-bjps-allegations/">लेखा-जोखा:भाजपा के आरोपों पर झामुमो-कांग्रेस के नेता रहे मुखर [wpse_comments_template]

Leave a Comment