Search

कोडरमा, जयनगर और डोमचांच में शीघ्र शुरू होगा मल्टी विलेज वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट, हर घर पहुंचेगा नल से जल

Koderma : कोडरमा, जयनगर और डोमचांच के ग्रामीण इलाकों में शीघ्र ही हर घर नल से जल की आपूर्ति होगी. डीवीसी के तिलैया डैम रिजरवायर से पानी लेकर इन इलाकों में जलापूर्ति की परियोजना की शुरुआत के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. अब जल्द ही परियोजना का क्रियान्वयन शुरू होगा. गुरुवार को नई दिल्ली के शास्त्री भवन स्थित कार्यालय में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी और दामोदर घाटी निगम के अध्यक्ष श्री रामनरेश सिंह से कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से संबंधित कई मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई. वार्ता में डीवीसी चेयरमैन ने आश्वस्त किया कि जयनगर, डोमचांच, कोडरमा मल्टी विलेज वाटर सप्लाई परियोजना का क्रियान्वयन शीघ्र शुरू होगा. DVRCC इसी महीने में अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कर देगा, जिससे इस परियोजना के क्रियान्वयन का मार्ग प्रशस्त होगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के क्रियान्वयन से डोमचांच, जयनगर एवं कोडरमा के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल से जल सुलभ होगा. इसे भी पढ़ें-चांडिल">https://lagatar.in/chandil-delegation-of-stone-industry-cooperation-committee-submitted-memorandum-to-the-chief-minister/">चांडिल

: पत्थर उद्योग सहयोग समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

अनियमित विद्युत आपूर्ति में होगी सुधार- डीवीसी अध्यक्ष

डीवीसी के अध्यक्ष से बातचीत के क्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने कमांड एरिया में लगातार हो रही लोड शेडिंग और अनियमित विद्युत आपूर्ति पर सख्त आपत्ति दर्ज की. डीवीसी के अध्यक्ष ने इसमें सुधार का आश्वासन दिया है. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने डीवीसी के अध्यक्ष से कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में हो रहे अमृत सरोवरों के निर्माण में भी सीएसआर के तहत सहयोग का आग्रह किया, जिसपर उन्होंने सहर्ष सहमति व्यक्त की है. वार्ता के क्रम में विस्थापितों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. डीवीसी के अध्यक्ष ने सकारात्मक और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाते हुए सभी मामलों के निपटारे का आश्वासन दिया है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-police-launched-vehicle-investigation-campaign-inspection-of-goods-along-with-helmets/">चाईबासा

: पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, हेलमेट के साथ सामानों की भी हुई जांच [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp