Search

Mumbai : 100 करोड़ वसूली मामला, सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज की FIR, आवास की तलाशी ली

 MumbaI :  100 करोड़ वसूली मामले में सीबीआई द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ने एफआईआर दर्ज कर किये जाने की सूचना है. खबर है कि देशमुख के अलाव कई अज्ञात लोगों पर पूर्व सीपी परमबीर सिंह के आरोप को लेकर एफआईआर  दर्ज किया गया है. साथ ही सीबीआई कई जगहों पर तलाशी ले रही है. सीबीआई ने देशमुख के आवास की भी तलाशी ली है.

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था

जान लें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारी आरोप लगाये जाने के बाद अनिल देशमुख को गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. परमबीर सिंह ने पत्र लिख कर अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का आरोप लगाया था. सीएम ठाकरे को लिखे पत्र में परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख अपने आवास पर सचिन वाज़े से मुलाकात करते थे. साथ ही हर महीने मुंबई से 100 करोड़ रुपये की वसूली करने की बात कही थी.

परमबीर सिंह की हाईकोर्ट में गुहार

इस मामले में परमबीर सिंह द्वारा हाईकोर्ट का  रुख किये जाने पर हाईकोर्ट ने परमबीर के आरोपों की जांच सीबीआई को करने को कहा था. कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई अगले 15 दिन की रिपोर्ट देगी, जिसके बाद यह फैसला होगा कि अनिल देशमुख पर एफआईआर दर्ज की जाये या नहीं.

शरद पवार ने किया थी देशमुख का बचाव  

परमबीर सिंह के पत्र के बाद अनिल देशमुख विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. शुरुआत में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने देशमुख का बचाव किया था और उनके इस्तीफे से इनकार किया था. देशमुख पर लगे आरोप को राजनीति से प्रेरित बताया था. हालांकि विवाद बढ़ने पर   देशमुख से इस्तीफा लिया गया था.

Follow us on WhatsApp