ने पकड़ी थी अनियमिता, विभागीय जांच में 11 इंजीनियर पाए गए दोषी, कार्रवाई के बजाए मिल रहा प्रमोशन
लगातार हो रही बारिश के कारण हुआ हादसा
यह हादसा रात के करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. जिसमें 11 लोगों की जान चली गयी जबकि 7 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को बीडीबीए नगर जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब उस इमारत में बच्चों समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary10-june-ranchi-firing-late-nightpolice-maoist-encounter-1-84-lakh-doses-of-covishild-found-slogans-of-murdabad-in-front-of-the-minister/85788/">सुबहकी न्यूज डायरी|10 जून | रांची में देर रात फायरिंग |पुलिस-माओवादी में मुठभेड़ |1.84 लाख कोविशिल्ड मिले | मंत्री के सामने ही मुर्दाबाद | कोविशिल्ड-दूसरी डोज 28 दिन में | सहित अन्य खबरें और कई वीडियो भी
मलबे में दबे 15 लोगों को बचाया गया
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड़ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद में जुट गयी. पुलिस ने मलबे में दबे 15 लोगों को बचाया. बताया जा रहा है कि मलबे में कई और लोग फंसे हुए है. अभी भी बचाव कार्य जारी है. इसे भी पढ़ें -बारिश">https://lagatar.in/relief-from-heat-due-rain-temperature-will-near-normal/85748/">बारिशके कारण गर्मी से मिलेगी राहत, तापमान सामान्य के करीब रहेगा
घटना के समय इमारत में 20 से अधिक लोग मौजूद है
मिली जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ उस समय इमारत में करीब 20 से अधिक लोग मौजूद थे. जिसमें कई बच्चे भी शामिल थे. घटना में घायल लोगों को फायर ब्रिगेड और पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कईओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसे भी पढ़ें -CORONA">https://lagatar.in/big-relief-615-patients-beat-corona-302-new-patients-found-active-cases-reduced-to-4-thousand/85823/">CORONAUPDATE: बड़ी राहत – 615 मरीजों ने दी कोरोना को मात, मिले 302 नये मरीज, एक्टिव केस घटकर 4 हजार पर पहुंचा
तीन और इमारतों को भी खाली करवा गया
बीएमसी ने बताया कि घटना के बाद आसपास की तीन और इमारतों को भी खाली करवा लिया गया है क्योंकि इनकी हालत ठीक नहीं है. बचाव अभियान चलाया जा रहा है. डीसीपी साउथ जोन विशाल ठाकुर ने बताया कि अब तक महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों को निकाला जा चुका है इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है. इसे भी पढ़ें -शिक्षा">https://lagatar.in/education-secretary-holds-review-meeting-orders-to-stop-salaries-of-education-superintendents-of-six-districts/85778/">शिक्षासचिव ने की समीक्षा बैठक, छह जिलों के शिक्षा अधीक्षकों का वेतन रोकने का दिया गया आदेश [wpse_comments_template]
Leave a Comment