पूजा ददलानी का बयान दर्ज नहीं होने पर इन्वेस्टिगेशन में आ रही अड़चनें
आपको बता दें कि मुंबई ड्रग्स क्रूज रेव पार्टी मामले में अब तक 20 लोगों ने अपने बयान दर्ज किये हैं. लेकिन पूजा का बयान दर्ज नहीं कराने से इन्वेस्टिगेशन में अड़चन आ रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूजा ददलानी इस पूरे मामले की अहम कड़ी हैं. उनका बयान बहुत जरूरी है. लेकिन पूजा ददलानी अपने बयान के लिए आगे नहीं आ रही हैं. इसी को ध्यान में रखकर मुंबई पुलिस कानूनी राय ले रही है. जिसकी मदद से जांच को आगे बढ़ाया जा सके. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/before-pm-modi-samajwadi-party-inaugurated-purvanchal-expressway-shared-pictures-on-twitter/">पीएममोदी से पहले समाजवादी पार्टी ने कर दिया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की
सैम डिसूजा ने ददलानी को लेकर किये खुलासे
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी पर आरोप लगे है कि उन्होंने आर्यन को बचाने के लिए पैसे ऑफर किये थे. ड्रग्स केस में प्रभाकर सैल गवाह बने थे. उसने कई खुलासे भी किये थे. इसमें सैम डिसूजा नाम के एक व्यक्ति का भी जिक्र था. सैम डिसूजा ने दावा किया था कि पूजा ददलानी ने आर्यन को गिरफ्तारी से बचाने के लिए मोटी रकम दी थी. ददलानी ने केस के गवाह केपी गोसावी को 50 लाख रुपये दिये थे. जब सैम डिसूजा को इस बारे में पता चला तो रकम वापस ददलानी को लौटा दी गयी. इसी मामले में एसीआई की टीम पूजा ददलानी का बयान लेगी. https://twitter.com/nawabmalikncp/status/1460444829393907713नवाब मलिक ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में व्हाट्सएप चैट की शेयर
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एक एक व्हाट्सएप चैट शेयर की. नवाब मलिक ने फैशन टीवी के एमडी काशिफ खान और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच संबंध है. नवाब मलिक ने व्हाट्सएप चैट शेयर करते हुए कहा कि पी गोसावी और एक मुखबिर के बीच एक व्हाट्सएप चैट है, जिसमें काशिफ खान का उल्लेख है. मलिक ने पूछा कि फैशन टीवी के एमडी मैनेजिंग डायरेक्टर काशिफ खान से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है ? काशिफ खान और समीर दाऊद वानखेड़े के बीच क्या संबंध है? https://twitter.com/nawabmalikncp/status/1460459279828209664इसे भी पढ़े : इनामी">https://lagatar.in/maoists-can-attack-security-forces-and-camps-in-protest-against-the-arrest-of-rewarded-naxalite-prashant-bose/">इनामी
नक्सली प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी कर सकते है सुरक्षाबल व कैंप पर हमला ! [wpse_comments_template]
Leave a Comment