Ashish Tagore
Latehar: मनिका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे मुनेश्वर यादव पहले तो कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से हटाये गये और अब उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया गया है. इस आशय का पत्र प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जारी किया है. उन्होंने अपने पत्र कहा है कि विधानसभा चुनाव में मुनेश्वर उरांव मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने जानबूझ कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अनुशासनात्मक नियम के क्रमांक-4 के कंडिका क, ख और ङ का उल्लंघन किया है. इस कारण उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के निष्कासित किया जाता है. बता दें कि प्रदेश नेतृत्व ने इससे पहले मुनेश्वर उरांव को जिला अध्यक्ष पद से हटा कर गुंजर उरांव को लातेहार जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है.
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं मुनेश्वर उरांव
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में मुनेश्वर उरांव मनिका विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है. इससे पहले मुनेश्वर साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और 27,731 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे. भाजपा के हरिकृष्ण सिंह (31,583) ने राजद के रामचंद्र सिंह (30,500) को मात्र 1583 वोटों से हराया था. जबकि साल 2009 के विधानसभा चुनावों में मुनेश्वर ने झारखंड जनाधिकार मंच के टिकट से चुनाव लड़ा था और चौथे स्थान (7,425) पर रहे थे. भाजपा के हरिकृष्णा सिंह ने (18,645) कांग्रेस के रामेश्वर उरांव (16,876) को हराया था. मुनेश्वर आजसू पार्टी से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. हालांकि इससे पहले उन्होने झारखंड जनाधिकार मंच से चुनाव लड़ चुके थे. साल 2012 में उन्होने आजसू की सदस्यता ग्रहण की और साल 2013 में उन्होने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. बाद में उन्हें कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाया गया.
इसे भी पढ़ें – इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार
Leave a Reply