Munger : जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानी गंज मोहल्ले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस के कारण एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मृतक की पहचान अरुण कुमार (45) के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का रहने वाला था. वहीं घायल मजदूर संटू यादव तौफिर गांव का निवासी है. परिजनों का आरोप है कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत की गई हत्या है. मृतक के घरवालों ने मकान मालिक धर्मेंद्र कुमार और ठेकेदार संजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
परिजनों का कहना है कि अरुण ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उनके पीछे पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं, जिनकी जिम्मेदारी अब अधर में लटक गई है.
सटरिंग हटाने के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार, मकान निर्माण का कार्य चल रहा था और सेप्टिक टैंक की सटरिंग हटाने के लिए दो मजदूर टैंक के अंदर उतरे थे. टैंक के अंदर घुसने के कुछ ही देर बाद दोनों बेहोश हो गए. बाहर खड़े तीसरे मजदूर को जब अंदर कोई हलचल नहीं दिखी, तो उसने अंदर झांका तो देखा कि दोनों बेहोश पड़े हैं.
इसके बाद उसने शोर मचाकर आसपास वालों को बुलाया. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया. टैंक की दीवार काटी गई और स्टैंड फैन से हवा दी गई. जब गैस का असर कम हुआ तो दोनों को बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment