Ranchi : झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी के आकस्मिक निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि अभी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के दुःख से राज्य उबर भी नहीं पाया था कि एक और अपूरणीय क्षति ने प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है.उन्होंने कहा कि हमने एक मृदुभाषी, सरल स्वभाव एवं समाज के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले जननेता को खो दिया है.
शिक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने और जनजातीय समाज की आवाज़ बुलंद रखने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा.वे हमेशा वंचितों और पिछड़ों के हक़ व अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे. उनका सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन जनसेवा को समर्पित रहा.उनके निधन से झारखंड राज्य को दोहरी अपूरणीय क्षति हुई है एक समाजसेवी और प्रभावी जननेता के रूप में उनकी कमी को भर पाना कठिन होगा.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दी गई श्रद्धांजलि
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उप नेता राजेश कचछप वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सुरेश बैठा बंधु तिर्की सुबोध कांत सहाय बादल पत्रलेख सतीश पौल मुजनी केदार पासवान शशि भूषण राय आलोक दुबे सहित कांगेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment