Munger : राजद ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को चुनावी मैदान में उतारा है. बुधवार दोपहर वह चुनाव प्रचार करने गए थे. बाढ़ के बेढना गांव में असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला कर दिया. इसमें राजद प्रत्याशी, मिथिलेश यादव समेत कई राजद समर्थक जख्मी हुए हैं.
इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लल्लू मुखिया के समर्थकों ने आक्रोश जताया. वहीं लल्लू मुखिया ने कहा कि मेरे विरोधी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं. मेरे खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस लगातार कैंप कर रही है.
जानकारी के अनुसार, लल्लू मुखिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ बेढ़ना गांव में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. इसी दौरान कथित रूप से उनके कुछ कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों से अपशब्दों का प्रयोग किया, जिससे माहौल बिगड़ गया और गुस्साए युवकों ने पथराव शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख प्रत्याशी और उनके समर्थक तुरंत वहां से रवाना हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला परिषद सदस्य विजय शंकर सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित युवाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. पथराव की घटना के बाद लल्लू मुखिया बिना जनसंपर्क पूरा किए अपने चुनाव कार्यालय लौट गए.
बाद में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लल्लू मुखिया ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण है. चुनावी माहौल में ऐसी घटनाएं दुखद हैं, लेकिन हिंसा किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि किसी भी प्रत्याशी या समर्थक को नुकसान न पहुंचाया जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment