Search

लूट, भ्रष्टाचार व परिवारवाद की पहचान है राजद : नित्यानंद राय

Patna :  बिहार में चुनावी बिगुल के साथ सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है.

 

उन्होंने तेजस्वी को लुटेरा, भ्रष्टाचारी और परिवारवादी बताते हुए उनके परिवार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. नित्यानंद राय ने आरोप लगाया कि जब लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी सत्ता में थे, तब गरीबों, महिलाओं और बच्चों के हक का दमन किया गया.

 

उन्होंने कहा कि राजद सरकार के समय मां की गोद में सोते बच्चे के दूध तक का घोटाला किया गया. चारा घोटाले के जरिए गरीबों का हक छीना गया, जिसे बिहार की जनता आज भी भूली नहीं है.

 

तेजस्वी की राजनीति झूठ और घोटालों पर आधारित

गृह राज्य मंत्री ने दावा किया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनी तो घोटालों का दौर फिर लौटेगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बार-बार झूठे वादे करते हैं, लेकिन बिहार की जनता अब इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. इस बार जनता उनका ‘सुपड़ा’ साफ कर देगी.

 

तेजस्वी की घोषणाओं में कोई दम नहीं

नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा कि वे जो भी घोषणा करते हैं, उनमें कोई दम नहीं है. वे भ्रम फैलाने के लिए है. जीविका दीदियों के जीवन में जो खुशियां आई हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से आई हैं. तेजस्वी यादव सफेद झूठ बोल रहे हैं.

#WATCH #WATCH | पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा, "वे जो भी घोषणा करते हैं उनमें कोई दम नहीं है। वे भ्रम फैलाने के लिए है। जीविका दीदियों के जीवन में जो खुशियां आई हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से आई हैं।… pic.twitter.com/Y3fxwuYb9x

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2025

 

 

एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

नित्यानंद राय ने आगे कहा कि बिहार और देश में एनडीए सरकार विकास के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आज आम जनता को यह फर्क साफ दिख रहा है कि विकास कौन कर रहा है और किसकी सरकार में सिर्फ घोटाले हुए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp