Search

नगर निगम प्रशासक ने किया MRF सेंटर का निरीक्षण, कहा - पूरा कचरा रोज प्रोसेस किया जाए

Ranchi: रांची शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है. इसी के तहत शहर में एमआरएफ सेंटर बनाए जा रहे हैं, जहां कूड़े को छांटकर सही तरीके से निपटाया जाएगा.


आज रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने नगर निगम की टीम के साथ नागा बाबा खटाल और ट्रेकर स्टैंड स्थित एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां चल रहे काम को देखा और एजेंसी को जरूरी निर्देश दिए.

 

नागा बाबा खटाल एमआरएफ सेंटर में ट्रायल के दौरान प्रशासक ने कहा कि रोज जितना भी कचरा आए, उसे उसी दिन पूरा प्रोसेस किया जाए. कहीं भी कूड़े का ढेर नहीं लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि सेंटर और आसपास का इलाका हमेशा साफ और व्यवस्थित दिखना चाहिए.

 


प्रशासक ने ये बातें खास तौर पर कहीं

 

सभी कर्मचारियों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच हो

एमआरएफ सेंटर हमेशा साफ रखा जाए

कूड़ा गाड़ी के आने-जाने के लिए ठीक रास्ता बनाया जाए

गीला कचरा ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा किया जाए

वार्ड के सुपरवाइजरों को एमआरएफ का काम समझाने के लिए ट्रेनिंग दी जाए

 


इसके बाद प्रशासक ने ट्रेकर स्टैंड एमआरएफ सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को काम जल्दी पूरा करने को कहा. साथ ही कूड़ा गाड़ियों के आने-जाने के रास्ते को आसान और व्यवस्थित बनाने का निर्देश दिया. आसपास जमा कूड़े को रोज पूरी तरह हटाने पर भी जोर दिया गया.

 

प्रशासक ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 12 एमआरएफ सेंटर बनाए जाएंगे. अभी दो सेंटर चालू हो चुके हैं. इन सेंटरों में शहर के सभी वार्डों से आने वाला कचरा इकट्ठा होगा, उसे अलग-अलग छांटा जाएगा और फिर रीसाइक्लिंग या सही तरीके से निपटाया जाएगा.

 

उन्होंने बताया कि इन सेंटरों में मशीनें लगाई जा रही हैं, जो कूड़े को प्लास्टिक, कागज, लोहा, कांच और गीले कचरे में अलग करेंगी. सूखा कचरा रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा और गीला कचरा गेल के गैस प्लांट जाएगा, जहां उससे गैस या खाद बनाई जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp