Ranchi : रांची नगर निगम ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के 14 लाभुकों का आवंटन रद्द कर दिया है. निगम का कहना है कि इन लाभुकों ने पहली किश्त के बाद कोई राशि जमा नहीं की है. आवंटन रद्द करने की सूचना नगर निगम के सहायक प्रशासक की ओर से जारी की गयी है. जिन लोगों का आवंटन रद्द हुआ है, उनमें रेणु देवी सिंघानिया, जीतेंद्र कुमार, सचिव कुमार, सोनी कुमारी, मुन्ना महली, रूबी देवी, सुप्रिया देवी, जशो देवी, राम बरन सिंह, दीपक तिवारी, बीना देवी, शशिकांत दास, संतोष दीक्षित और अमरेश कुमार झा का नाम शामिल है. निगम ने इन आवंटियों को आपत्ति या शिकायत दर्ज कराने के लिए 22 जुलाई तक का समय दिया है. इसे भी पढ़ें : डीएसपी">https://lagatar.in/firing-case-on-dsp-and-si-ats-conducting-raids-three-arrested/">डीएसपी
और दारोगा पर गोलीबारी मामला: एटीएस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी, तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]
नगर निगम ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के 14 लाभुकों का आवंटन रद्द किया

Leave a Comment