Ranchi : शहर को साफ, सुंदर और सुगम बनाने के लिए रांची नगर निगम की ओर से लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. आज नगर निगम ने एक साथ दो मोर्चों पर बड़ी कार्रवाई की. जहां एक ओर कचहरी चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चला, वहीं दूसरी ओर हवाई नगर रोड और डीपीएस चौक के पास से अवैध होर्डिंग्स को हटाया गया.
सड़कों से हटाए गए ठेले-गुमटी
नगर निगम, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने कचहरी चौक, शहीद चौक, सर्जना चौक और अल्बर्ट एक्का चौक इलाके में सड़कों पर अवैध रूप से लगे ठेले, गुमटी और दुकानें हटाईं. कार्रवाई के दौरान कई लोगों का सामान जब्त किया गया और उन्हें चेतावनी दी गई कि आगे से सड़क पर दुकान लगाए तो सीधी कार्रवाई होगी. ये कदम पैदल चलने वालों को राहत देने और ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए उठाया गया है.
10 अवैध होर्डिंग्स भी हटे
इसी के साथ बाजार शाखा की टीम ने आज हवाई नगर रोड और डीपीएस चौक इलाके में 10 अवैध होर्डिंग्स (5-5 दोनों जगह) को भी हटाया. अभियान में सहायक प्रशासक, नगर अभियान प्रबंधक और बाजार शाखा के पदाधिकारी शामिल रहे. इससे पहले 19 जुलाई को भी इसी तरह 10 होर्डिंग्स हटाए गए थे.नगर निगम ने साफ कहा है कि शहर की खूबसूरती और आम लोगों की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान लगातार चलते रहेंगे. चाहे सड़क पर कब्जा हो या दीवारों पर अवैध प्रचार – अब कोई बख्शा नहीं जाएगा.
मकसद – साफ-सुथरा और सुगम रांची
इन कार्रवाइयों से यह साफ हो गया है कि नगर निगम अब बिना किसी समझौते के रांची को व्यवस्थित बनाने में जुट गया है. प्रशासन की सख्ती ने शहरवासियों को भी यह संदेश दे दिया है कि नियमों का पालन जरूरी है, वरना कार्रवाई तय है.
Leave a Comment