Search

कोकर में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का डंडा, ठेले-गुमटी हटाये गये, सामान जब्त

 Ranchi :  रांची नगर निगम की टीम ने आज सोमवार को कोकर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़कों और फुटपाथ पर बनाये गये अस्थाई ठेले, गुमटी और खोमचे हटाये गये. टीम ने कई जगहों से सामान भी जब्त किया.

 

नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने आज सुबह अभियान की शुरुआत की. कोकर मुख्य चौराहे और आसपास की सड़कों पर लगे हुए ठेला, गुमटी और दुकानों के बाहर फैलाये गये सामान हटाये गये.

 

 कई जगहों पर दुकानदारों ने पहले से ही अपने सामान हटा लिये थे. जहां सामान नहीं हटाये गये थे,  वहां निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए सामान जब्त कर लिये.

 

 नगर निगम ने कहा  कि सार्वजनिक जगहों पर अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है. लोगों को चलने में दिक्कत होती है. खासकर कोकर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम की स्थिति बन जाती है. इसी को देखते हुए निगम ने यह अभियान चलाया.

 

अभियान के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए निगम की टीम के साथ इनफोर्समेंट की पूरी टीम  तैनात थी. अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp