Ranchi : राज्य सरकार ने ट्रिपल टेस्ट सर्वे की रिपोर्ट को धरातल पर उतारने के लिए निदेशक सूडा की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी गठित की है. इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी शहरी निकायों में वार्डवार अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और बीसी-2 का जनसंख्या अभिनिश्चत करते हुए आरक्षण तय होगा.
क्या होंगे कमेटी के कार्य
• अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 एवं पिछड़ा वर्ग-2 की जनसंख्या को अभिनिश्चत करना.
• वार्डवार जनसंख्या के आंकड़ों का वैरिफिकेशन करना.
• 2011 से 2025 तक के आंकड़ों का विश्लेषण करना.
• भौगोलिक जानकारी को शामिल करना.
• अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग 2 की जनसंख्या का अनुमान लगाना.
ये होंगे कमेटी के सदस्य
• निदेशक सूडा (अध्यक्ष).
• नगर विकास विभाग के प्रतिनिधि.
• पिछड़े वर्ग राज्य आयोग के विशेष आमंत्रित सदस्य.
• सहायक निदेशक नगरीय प्रशासन.
• विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी.




Leave a Comment