Search

छठ पर्व में सुरक्षा को लेकर लेस्लीगंज थाना प्रभारी ने किया घाटों का निरीक्षण

Palamu : छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के निमित्त लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से नदी और तालाबों में गहरे पानी में न उतरने तथा सावधानी बरतने की अपील की. थाना प्रभारी ने कहा कि जलस्तर में अचानक बदलाव या तेज धाराओं के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

 

पर्व के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए.उन्होंने विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों से सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया.उन्होंने कहा कि पर्व का आनंद अवश्य लें, लेकिन सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता दें.थाना प्रभारी के इस निरीक्षण से घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारी की गंभीरता स्पष्ट झलकी

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp