Ranchi : लोक आस्था के महापर्व छठ के पावन अवसर पर काली पूजा स्वागत समिति, हरमू रोड ने शनिवार को व्रतियों के घर जाकर 1101 नारियलों का वितरण किया. समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया कि हर वर्ष छठ महापर्व पर समिति की ओर से सफाई, विद्युत सज्जा, फल वितरण तथा अन्य सेवा कार्य किए जाते हैं. इस वर्ष समिति के सदस्यों ने हरमू रोड, शिव शक्ति नगर, आनंद नगर, किशोरगंज, इरगू टोली और शिवगंज क्षेत्रों में जाकर व्रतियों को श्रीफल (नारियल) भेंट किए.
समिति द्वारा किए गए इस प्रयास से व्रतियों में प्रसन्नता और आस्था का माहौल देखा गया. नारियल वितरण के साथ ही समिति ने छठ पर्व की सफाई और सजावट में भी योगदान दिया. प्रेम वर्मा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां स्थानीय समुदाय को जोड़ती हैं और पर्व की धार्मिक परंपराओं को बनाए रखने में मदद करती हैं.इस अवसर पर अनिल माथुर, निवर्तमान पार्षद ओमप्रकाश चंदन, वर्मा विजय खरे, जोगिंदर प्रजापति, प्राणिक वर्मा, रामू सोनी और ध्रुव प्रजापति सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment