Ranchi : नगर पालिका (आम) चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर आज रांची जिला प्रशासन ने एक अहम बैठक की. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, कई अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु
- मतदाता सूची का अद्यतन – उपायुक्त ने सभी शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वार्डवार मतदाता सूची का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाए.
- मतदान केंद्र से जुड़े दस्तावेज – नक्शा, स्क्रूटनी शीट और प्रतिवेदन की स्थिति की समीक्षा हुई. अधिकारियों को ये सभी रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.
- मतदान केंद्र भवन/स्थल परिवर्तन – मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने और जरूरत पड़ने पर नए भवन का प्रस्ताव भेजने को कहा गया.
- 1400 से अधिक मतदाता वाले केंद्र – जिन मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 1400 से ज्यादा है, उन्हें विभाजित करने पर जोर दिया गया.
- आपत्तियों का निपटारा – मतदाता सूची से जुड़ी आपत्तियों के निपटारे की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
Leave a Comment