Search

धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के मुंशी का अपहरण, फिरौती की मांग

  • पुलिस ने आकाश की स्कूटी बरामद कर ली
  • संदिग्ध व्यक्ति प्रमोद सिंह को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

Dhanbad :  धनबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के मुंशी आकाश सिन्हा का सोमवार रात रहस्यमय तरीके से अपहरण कर लिया गया. लोदना भागा निवासी आकाश स्कूटी से रांची जाने के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में ही लापता हो गये. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे आकाश की सलामती के लिए लगातार दुआ कर रहे हैं. 

Uploaded Image

 

आकाश को कॉल करने पर किसी और ने उठाया फोन, दोबारा कॉल कर मांगी फिरौती

परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने आकाश को कॉल किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और पहले सामान्य बातचीत की. कुछ देर बाद उसी नंबर से दोबारा कॉल कर एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. घटना की जानकारी मिलते ही आकाश के पिता रंजन सिन्हा और अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी धनसार थाना पहुंचे और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई.

 

शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आकाश की स्कूटी बरामद कर ली है और एक संदिग्ध व्यक्ति प्रमोद सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. धनसार पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आकाश की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आकाश को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. 

 

 

वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने प्रशासन से मांग की है कि आकाश को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद किया जाए और अपहरणकर्ताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp