Ranchi : मारवाड़ी महाविद्यालय रांची में हिंदी विभाग ने महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई. इस अवसर पर महाविद्यालय में विविध सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने प्रेमचंद के जीवन और उनके साहित्य पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार के मार्गदर्शन में हुआ. इस दौरान हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सीमा चौधरी ने प्रेमचंद के योगदान को याद करते हुए कहा प्रेमचंद का साहित्य भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करता है. उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से हिंदी साहित्य को नया दिशा दी और समाज की जटिलताओं को सरलता से व्यक्त किया.
संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. राहुल कुमार ने प्रेमचंद की रचनाओं में समाज के निचले वर्ग के लोगों को प्राथमिकता देने की बात की. उन्होंने कहा जहां पारंपरिक साहित्य में राजा-महाराजाओं को नायक के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, वहीं प्रेमचंद ने अपने उपन्यासों में होरी हामिद और धनिया जैसे पात्रों के माध्यम से समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को उजागर किया.
कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ. बसंती रेनु हेंब्रम ने प्रेमचंद की सोच की गहराई पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रेमचंद ने अपने साहित्य में सरलता और गहरी सोच का अद्भुत संतुलन बनाया. उनके द्वारा दो बैलों के माध्यम से मित्रता और सहयोग के विषय को उकेरना एक बेहतरीन उदाहरण है.
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के छात्र अनुपम कुमार ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापिका डॉ. लता ने किया. इस मौके पर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे और प्रेमचंद के साहित्यिक योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment