पहले डीएसपी का निशाना चूका फिर दारोगा भी हुए फायरिंग टेस्ट में फेल)
गिरिडीह में बेचने के लिए ले जा रहा गांजा
पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद हसमुद्दीन बताया. मोहम्मद हसमुद्दीन ने कबूल कर लिया कि वह रायगढ़ (ओडिशा) से गांजा खरीद कर गिरिडीह में बेचने के लिए ले जा रहा था. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 5,90,000 रुपये बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-after-assessing-the-crop-damage-the-circle-officer-should-submit-the-report-dc/">साहिबगंज: अंचलाधिकारी फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट पेश करें- डीसी
एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
मुरी आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त अजय शंकर की उपस्थिति में गांजे को जब्त किया गया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जीअरपी मुरी भेज दिया गया है. जहां उसके खिलाफ अपराध संख्या 03/2022 के तहत धारा 20(बी)(ii)(बी) एनडीपीएस अधिनियम-198 लगाया गया. इसे भी पढ़ें : विकास">https://lagatar.in/if-development-has-taken-place-then-why-are-people-dying-of-hunger-subramanian-swamy-slams-modi-government-on-supreme-courts-remarks/">विकासहुआ है तो फिर लोग भूख से क्यों मर रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा [wpse_comments_template]

Leave a Comment