Musabani (Sanat Kr Pani) : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाटकिता में विद्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमिततायें बरती जा रही हैं. डीएमएफटी फंड से दो कमरों का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में लोकल सरिया का उपयोग किया जा रहा है. योजना स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. मजदूरों को सरकारी दर से कम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. शनिवार को भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने पाटकीता में विद्यालय भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने मजदूरों और ग्रामीणों से बात की और निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सरकारी दर से मजदूरी भुगतान करने का निर्देश
ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के इंजीनियर और संवेदक यहां कभी नहीं आते. इसकी लिए किससे बात करें, समझ में नहीं आता. प्रमुख ने सुपरवाइजर को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर कार्यस्थल पर बोर्ड लग जाना चाहिए और मजदूरों को उनकी सही मजदूरी दी जाए. अन्यथा इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा. प्रमुख ने बताया कि विद्यालय की स्वीकृति के लिए ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधि से लेकर विधायक सांसद से मांग की थी. बड़ी मशक्कत के बाद विद्यालय का निर्माण हो रहा है. लेकिन इस प्रकार घटिया सामग्रियां लगाकर कार्य करने की संस्कृति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मौके पर भाजपा एसटी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लीटा राम मुर्मू, बागुन केराई, कुनूराम सोरेन, साधु चरण हेंब्रम, सूरज हेंब्रम और ग्रामीण उपस्थित थे.