Search

मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के चुनाव के बाद दो भागों में बंटा मुस्लिम समाज

Sanjeet Yadav  Medininagar : मेदिनीनगर में मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी चुनाव के बाद मुस्लिम समाज दो भागों में बंटे नजर आ रहे हैं. चुनाव के बाद पूर्व जनरल अध्यक्ष और वर्तमान जनरल अध्यक्ष में जुबानी जंग छिड़ गई है. दोनों एक-दूसरे पर उंगली उठा रहे हैं. पूर्व जनरल जीशान खान ने प्रेसवार्ता कर कहा कि गलत तरीके से चुनाव करा कर मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी का नया जनरल मोहम्मद शहरेयार अली को बनाया गया है. जिसका हम विरोध करते हैं. साथ ही कहा कि कमिटी के द्वारा पुनः चुनाव कराया जाए अन्यथा हम और हमारे सभी मुस्लिम समाज के साथी एक अलग कमिटी बनाकर मुहर्रम त्योहार को मनाएंगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/7-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> इधर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के नवनिर्वाचित जनरल खलीफा ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव सही तरीके से कराया गया है. चुनाव हारने के बाद उनकी मानसिकता गड़बड़ा गई है. बचपना हरकत करते हुए झूठा बयान दे रहे हैं. चुनाव बिल्कुल प्रशासन के समक्ष सही तरीके से हुआ है. मेदिनीनगर में हुये मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के चुनाव में नवनिर्वाचित जनरल खलीफा शहरेयार अली के भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद शहर से चारों ओर या अली और या हुसैन की सदाएं गूंज रही हैं. सोमवार को नवनिर्वाचित जनरल खलीफा शहरेयार अली ने अपने समर्थकों के साथ आवासीय कार्यालय में बैठक की. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गंगा –जमुनी तहजीब की परंपरा को कायम रखते हुए आपसी एकता के साथ मुहर्रम मनाया जाएगा. पत्रकारों से बात करते हुए शहरेयार अली ने कहा कि इंतजामिया कमेटी का विस्तार जल्द ही किया जाएगा. इसके लिए समाज के अभिभावकों से राय–मशविरा किया जाएगा. शहरेयार अली ने मतदान में भाग लेने वाले तमाम लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है. कहा कि मतदान सबसे बेहतर न्यायिक प्रक्रिया है. इसी प्रक्रिया के तहत समाज के प्रबुद्ध लोगों ने जनरल खलीफा का ओहदा सौंपा है. अब पूरी ईमानदारी के साथ सौंपी गई जिम्मेदारी को निभाएंगे. मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सन्नू खान, जेएमएम नेता कमाल खान, कांग्रेस नेता नसीम खान, मिठ्ठू खान, इस्तेयाक शाह, जेएमएम नेता शाहबाज खान उर्फ विक्की खान, असफर रब्बानी, वसीम अहमद, अन्नू हवारी, विक्की राईन, अलाव राईन, कमाल खान, डब्लू खान, नसीम खान, राजा अशरफी, मुन्ना शाह, अहमद जमा खान, मुन्ना राईन, मो. मिंटू, मो. फैयाज, सैफी अली, मुजाहिद अली समेत बड़ी संख्या में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : 17-18">https://lagatar.in/opposition-parties-meeting-in-bengaluru-on-july-17-18-congress-says-will-defeat-fascist-forces/">17-18

जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक, कांग्रेस ने कहा, फासीवादी ताकतों को पराजित करेंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp