Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी लूट की खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बंदूक की नोक पर 17 लाख रुपये लूट लिए. घटना शनिवार की सुबह कांटी थाना क्षेत्र में कपरपुरा न्यू बाईपास ओवरब्रिज के पास हुई.
पीड़ित विक्रम कुमार अहियापुर के जमालाबाद से नकदी लेकर मुबारकपुर और कांटी स्थित कार्यालयों में जमा करने के लिए जा रहे थे. तभी कपरपुरा न्यू बाईपास ओवरब्रिज के पास अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक रोका और हथियार के बल पर 17 लाख रुपये की बड़ी रकम लूट ली.
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है. जिससे उनके खिलाफ कुछ सबूत मिल जाए.
डीएसपी पश्चिमी वन सुचित्रा कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 17 लाख रुपये की लूट की घटना सामने आई है. पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है.
आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने और लूटी गई रकम बरामद करने का दावा किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment